मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में सैकड़ों परीक्षार्थी हुए वंचित: बेगूसराय में 11 केंद्रों पर चल रही परीक्षा, बीपी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र के सामने किया हंगामा

examination going on at 11
Publish : 14-05-2023 4:08 PM Updated : 14-05-2023 4:08 PM
Views : 130

बेगूसराय में आज 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रहे मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए। लेट से पहुंचे परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं देने के कारण परीक्षा केंद्र पर खूब हंगामा मचाया। परीक्षा से वंचित हुए परीक्षार्थियों का कहना है कि सुबह 9 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर एंट्री की मनाही थी। पर हम लोग 9:00 बजे से पहले भी पहुंचे तो परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया था।

 

इस दौरान बीपी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर गेट के बाहर दर्जनों परीक्षार्थियों ने खूब शोर शराबा किया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने परीक्षार्थियों को समझाने बुझाने की कोशिश की। इस दौरान रुक रुक कर हो हंगामा होते रहा। वहीं शहर के अन्य परीक्षा केंद्रों पर कमोबेश ऐसे ही हालात बने रहे । जहां परीक्षार्थियों के द्वारा 9:00 बजे से पहले ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद किए जाने की बात कही जा रही है।

 

इतना ही नहीं जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र के भीतर एंट्री नहीं हो पाई वह घंटों तक परीक्षा केंद्र के बाहर ही हो हंगामा करते रहे। मौके पर सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बलों की तैनाती बढ़ाई गई। इस कारण शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित किया जा रहा है।

 

वहीं शहर में 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रहे इस परीक्षा के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। शहर में काली स्थान चौक ट्रैफिक चौक स्टेशन चौक सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जगहों पर जाम जैसे हालात बने रहे। नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब साबित होता रहा। कड़ी धूप के कारण परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों सहित शहर वासियों को जाम में काफी फजीहत ओं का सामना करना पड़ा।

    Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

    Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

    30-05-2023 8:02 PM
    Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

    Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

    29-05-2023 8:08 PM
    Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

    Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

    26-05-2023 3:40 PM
    Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

    Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

    23-05-2023 4:00 PM