प्रेमी के संग फरार महिला को पुलिस ने किया बरामद: करनाल से प्रेमी संग भागी थी 3 बच्चे की मां, बेगूसराय पुलिस ने किया बरामद

mother of 3 children eloped
Publish : 28-04-2023 10:25 PM Updated : 28-04-2023 10:27 PM
Views : 250

बेगूसराय पुलिस ने प्रेम प्रसंग में फरार चल रही 3 बच्चों की मां को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि नीमा चांदपुरा थाना में पिछले साल महिला के पति ने पत्नी के भागने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार की रात शेरपुर गांव से महिला को बरामद कर लिया।

 

बताया जा रहा है कि अझौर गांव की रहने वाली दुलारी देवी( 34 ) अपने पति और तीन बच्चों के साथ करनाल में रह रही थी। दुलारी देवी का आरोप है कि वहां पर उसका पति तुलसी ठाकुर उसके साथ मारपीट करता था। सही ढंग से नहीं रख रहा था।

 

इस बीच जिस मकान में रह रहती थी उसी में रहने वाले मोहम्मद रजीक से उसकी दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद पति की प्रताड़ना से तंग आकर और मोहम्मद रजीक के प्यार में वह अपने तीन बच्चों के साथ फरार हो गई। महिला के फरार होने के बाद दुलारी देवी के पति तुलसी ठाकुर ने बेगूसराय के नीमा चांदपुरा थाना में पिछले साल ही प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी थी।

 

इस बीच कल देर रात शेरपुर गांव से दुलारी देवी को पुलिस ने बरामद किया और मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया। दुलारी देवी ने बताया कि 15 साल पहले बगरस गांव के तुलसी ठाकुर के साथ उसकी शादी हुई थी। और 3 बच्चे भी हैं लेकिन उसका पति उसे सही से नहीं रख रहा था। इस वजह से वह प्रेमी के साथ फरार हो गई। वह उसी के साथ रहना चाहती है, अपने पहले पति के साथ नहीं जाना चाहती है। आईओ एएसआई अजय कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

    Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

    Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

    30-05-2023 8:02 PM
    Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

    Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

    29-05-2023 8:08 PM
    Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

    Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

    26-05-2023 3:40 PM
    Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

    Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

    23-05-2023 4:00 PM