Begusarai News: नूरपुर गांव में जनप्रतिनिधियों और पुलिस ने करवाई प्रेमी जोड़े की शादी, पहल की हो रही तारीफ

people representatives and police got
Publish : 16-05-2023 12:04 PM Updated : 16-05-2023 12:04 PM
Views : 447

Noorpur Village Love Marriage News: बेगूसराय के नूरपूर गांव से प्रेम प्रसंग और विवाह का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों की पहल से प्रेमी जोड़े की शादी करवाई गई है। इस शादी के होने से पहले युवक के घर वालों ने हाइ वोल्टेज ड्रामा किया।

 

युवती बेगूसराय जिला के नूरपूर गांव की रहने वाली है, वहीं युवक बेगूसराय ज़िला के नवटोलिया (रहीमपुर) गांव का निवासी है। दोनों के बीच कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों की मानें तो दो तीन दिन से प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पर ही रह रहा था।

 

प्रेमी जोड़े ने इस दौरान विवाह के लिए नोटरी से इकरारनाम बनवा लिया। युवती ने इकरारनामा में अपनी मर्ज़ी से शादी की बात कही है। वहीं युवक एहसान ने इकरारनामा में लिखा कि अपनी खुशी और परिवार के सहयोग से गवाह की मौजूदगी में निकाय किया है।

 

युवक के इकरारनामे की जानकारी जब उसके परिजनों को हुई तो वह नूरपूर गांव पहुंचे और हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक को बहला फुसलाकर शादी करवा दी गई है। वहीं युवक एक ज़िद पर अड़ा रहा कि उसने अपनी खुशी से शादी किया है।

 

प्रेम प्रसंग का मामला बरौनी ओपी थाना पहुंचा, पुलिस गांव आई और युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। युवक बालिग़ था, उसने थाने में भी शादी करने की इच्छा ज़ाहिर की। इसके बाद गांव के प्रतिनिधि भी थाने पहुंचे। जहां फैसला हुआ कि दोनों बालिग हैं, उन्हें खुद का फैसला लेने का अधिकार है। इसलिए इनकी विधि विधान से शादी करवा दी जाए।

 

बरौनी ओपी थाना में फैसले के बाद गांव के मुखियापति राजेश चौधरी और सरपंचपति रंजीत कुमार की मौजूदगी में मुस्लिम रीति रिवाज से शादी करवा दी गई। वहीं ग्रामीण इस पहल की खूब सराहना कर रहे हैं, उनका कहना है कि अगर बच्चे बालिग हैं तो उन्हे उनका पसंद चुनने का अधिकार दिया जाना चाहिए।

 

कई मामलों में देखने को मिला है कि युवक और युवती को रिश्ता पसंद नहीं होता है, जबरन घर वाले शादी करवा देते हैं। इसके बाद आगे चलकर उस रिश्ते में दरार आ जाती है। इससे एक नहीं दो जिंदगिया बर्बाद होती है। इसलिए समाज के स्तर पर भी बच्चों की पसंद ज़रूर पूछना चाहिए।

    Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

    Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

    30-05-2023 8:02 PM
    Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

    Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

    29-05-2023 8:08 PM
    Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

    Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

    26-05-2023 3:40 PM
    Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

    Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

    23-05-2023 4:00 PM