Jawan Box Office Collection : 2 दिन में 200 करोड़ के पार गई ‘जवान’, तोड़ेगी कई रिकॉर्ड!

Shahrukh Khan को बॉलीवुड इंडस्ट्री का King क्यों कहा जाता है। एक बार फिर से उन्होंने साबित कर दिया। इस साल Shahrukh Khan बॉलीवुड के सबसे कमाऊ पूत बनकर उभरे है। उनकी फिल्म Pathan और Jawan ने बॉक्स आफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिये हैं। Jawna ने पहले ही दिन करीब 130 करोड़ की कमाई कर चुकी थी जबकि दूसरे दिन भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करी है।
भारत में 75 करोड़ की ओपनिंग:
भारत में Jawna ने पहले दिन 75 करोड़ की कमाई करी। हिंदी भाषा मे जहां 65 करोड़ की कमाई हुई तो वही तमिल में 10 करोड़ रुपये इस फ़िल्म ने कमाए। जन्माष्टमी में इस फ़िल्म ने रिकार्डतोड़ ओपनिंग की। Jawan को इस बार श्रीकृष्णजन्माष्टमी की छुट्टी का भी फायदा मिला। Jawan के नाईट शो की बुकिंग ज्यादा हो रही है और अब तक वर्ल्ड वाइड की बात करे तो Jawan 2 दिन में अब तक 240 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
कैसी है Jawan: Shahrukh Khan और Atlee की फ़िल्म एक एंटरटेनिंग फ़िल्म है। सिनेमाघरों में खूब भीड़ लगी हुई है। Shahrukh Khan के फैंस बाकायदा Jawan का गेटअप लेकर फ़िल्म देखने जा रहे हैं। Shahrukh Khan इस फ़िल्म में एक्शन के अवतार में दिखेंगे साथ ही उनके साथ Vijay Setupati और साउथ की खूबसूरती Nayanthaara भी है। इस फ़िल्म में Shahrukh Khan और Vijay Setupati के बीच घमासान देखने को मिलेगा। ओवरऑल Jawan एक मसालेदार मूवी है।