Bihar: भोजपुर में शराब धंधेबाजों ने पुलिस पर किया हमला, छापेमारी के दौरान बैरंग लौटे वापस, कई पुलिसकर्मी जख्मी

liquor traders attacked police in
Publish : 28-01-2023 5:05 PM Updated : 28-01-2023 5:06 PM
Views : 55

Bihar News: बिहार में शराब माफिया बेखौफ हो गये हैं. पुलिस अगर कार्रवाई करने निकलती है तो शराब माफिया अब पुलिस को ही अपना निशाना बना लेते हैं और उनके साथ मारपीट शुरू कर देते हैं.

 

अब भोजपुर में ऐसी ही घटना घटी है. जहां शराब माफियाओं ने कार्रवाई के लिए गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया. इस दौरान करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की सूचना है. 

 

 

अवैध शराब की जानकारी पर छापेमारी, पुलिस पर हमला

घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा गांव के महादलित टोले का बताया जा रहा है. जहां उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब की जानकारी पर छापेमारी के लिए गई थी. इस दौरान टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस को देखते ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महिला-पुरुषों ने हमला बोल दिया. पुलिस गाड़ी पर पत्थर व लाठी डंडे बरसाए गए. जबकि पुलिसकर्मियों पर हमला करके जख्मी कर दिया गया. 

 

 

कई पुलिसकर्मी जख्मी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धंधेबाजों ने पुलिस की गिरफ्त से कुछ लोगों को छुड़ा लिया. वहीं माहौल बिगड़ने के बाद उत्पाद विभाग की टीम फौरन वहां से निकल गयी. इस हमले में करीब दर्जन भर पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है. वहीं अब अवैध कारोबारी समेत उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

 

बिहार में पूर्ण शराबबंदी

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम जब छापेमारी के लिए पहुंचती है तो कई जगहों पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ता है. इससे पूर्व में भी सूबे में कई घटनाएं हो चुकी है जब पुलिस पर हमला किया गया और पुलिस की टीम को वापस लौटना पड़ गया.

 

बेगूसराय में बाइक सवार मोबाइल स्नैचरों से भिड़ी सेल्सगर्ल, 200 मीटर तक

बेगूसराय में बाइक सवार मोबाइल स्नैचरों से भिड़ी सेल्सगर्ल, 200 मीटर तक

26-03-2023 8:25 PM
बिहारः प्रेम प्रसंग में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक अनजान कॉल

बिहारः प्रेम प्रसंग में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक अनजान कॉल

26-03-2023 12:12 PM
Begusarai Crime: घर से बुलाकर ले गया मित्र, 36 घंटे बाद मिला

Begusarai Crime: घर से बुलाकर ले गया मित्र, 36 घंटे बाद मिला

26-03-2023 11:57 AM
Bihar: पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट,

Bihar: पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट,

25-03-2023 7:42 AM