बेगूसराय में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत: मृतका के परिजनों ने पति पर लगाया दहेज हत्या का आरोप, आरोपी फरार

बेगूसराय में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने उसके पति संतोष राम पर दहेज के लिए फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की है।
मृतक महिला की पहचान गोविंदपुर निवासी संतोष राम की पत्नी शिवानी कुमारी के रूप में की गई है। मृतका शिवानी कुमारी के जीजा आनंद कुमार ने बताया कि वह सिलीगुड़ी में रहकर मजदूरी का काम करता है। बीती रात उसे शिवानी के पति ने शिवानी द्वारा आत्महत्या करने की बात बताई गई। वह सीधे बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस द्वारा शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया।
आनंद कुमार ने बताया कि पूर्व में भी संतोष राम द्वारा कई बार शिवानी के परिजनों से 10-20 हजार रुपए दहेज के रूप में मांग की गई थी। लेकिन परिजनों ने पैसे देने में असमर्थता जताई थी। इसी से आक्रोशित होकर बीती रात संतोष राम ने शालिनी की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से पूरे परिवार सहित फरार हो गया।