कॉन्स्टेबल से DSP बनीं बेगूसराय की बबली, तीसरे अटेम्प्ट में निकाला BPSC

begusarai ki babli became dsp
Publish : 27-08-2022 11:23 AM Updated : 27-08-2022 11:29 AM
Views : 257

बेगुसराय : यह कहानी नहीं यह अपने आप में एक मोटिवेशन है, यह कहानी बेगुसराय की बबली की है जो पहले से ही पुलिस लाइन में  लेडी कांस्टेबल के रूप में पोस्टेड थी और साथ में BPSC की भी तैयारी कर रही थी  उन्होंने BPSC को पास कर ली अब DSP की ट्रेनिंग लेने जा रहीं हैं.  

 

2015 में कांस्टेबल बनीं अब BPSC निकाला

बबली ने साल 2015 में पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप में खगड़िया में पुलिस में सर्विस शुरू की थी. इस समय उनकी तैनाती बेगूसराय पुलिस लाइन में थी. अपनी सफलता पर बबली ने बतायी,

परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने की वजह से कॉन्स्टेबल की नौकरी जॉइन की थी. ड्यूटी के साथ पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. मेरा मेंस एग्जाम नहीं क्लियर हो पा रहा था. इसलिए इस बार मेंस की तैयारी के लिये मैं पटना चली गई थी. मैंने घरवालों से एग्जाम देने की बात की थी और उन्होंने मेरा पूरा सपोर्ट किया. इसने मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित किया. बहुत अच्छा फील हो रहा है
  • 7 माह की एक बेटी की मां बबली ने BA की पढ़ाई की है और BPSC में ये उनका तीसरा अटेंप्ट था.

 

SP बोले होनहार सिपाही

DSP की ट्रेनिंग पर जाने से पहले बबली को बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने उन्हें सम्मानित भी किया. बबली की इस सफलता पर बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि बबली एक होनहार सिपाही हैं. उन्होंने ड्यूटी के बाद समय निकालकर न सिर्फ अपना सपना पूरा किया बल्कि वो साथ में काम करने वालों के लिये भी प्रेरणास्रोत बनी हैं.

 

BPSC 66वां कम्बाइंड कंपीटिटिव एग्जाम(CCE)

BPSC ने 731 खाली पदों को भरने के लिये नोटिफिकेशन 16 सितंबर 2020 को जारी किया था. एग्जाम का रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर 2020 से लेकर 20 अक्टूबर 2020 तक हुआ था. प्रिलिम्स एग्जाम 27 दिसंबर 2020 को आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट 24 मार्च 2021 को आया था. इसके बाद आई मेंस एग्जाम की बारी, जो कि 29 जुलाई से 31 जुलाई 2021 के बीच कराया गया था. मेंस एग्जाम में कुल 1838 कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुये थे, जिन्हें इंटरव्यू के लिये बुलाया गया था. इंटरव्यू देने कुल 1768 कैंडिडेट्स आये थे. फाइनल रिजल्ट में कुल 685 कैंडिडेट्स को रिकमेन्ड किया गया है. 

    Bihar News: सरकारी स्कूल से 15 दिन गायब रहने वाले बच्चों का

    Bihar News: सरकारी स्कूल से 15 दिन गायब रहने वाले बच्चों का

    03-09-2023 4:15 PM
    Admit Card: चालीस प्रतिशत परीक्षार्थियों का त्रुटिपूर्ण एडमिट कार्ड

    Admit Card: चालीस प्रतिशत परीक्षार्थियों का त्रुटिपूर्ण एडमिट कार्ड

    04-08-2023 6:09 PM
    KK Pathak Effect :

    KK Pathak Effect : 'महिला टीचर भड़काऊ कपड़े पहनकर न आएं स्कूल..

    29-07-2023 11:18 PM
    स्कूल आने से पहले सलामती की दुआएं मांगते हैं बच्चे:जर्जर हो चुका

    स्कूल आने से पहले सलामती की दुआएं मांगते हैं बच्चे:जर्जर हो चुका

    27-07-2023 7:09 PM