Begusarai News: अब नहीं होगी टेंशन, 35 सरकारी स्कूलों में लगाई जाएंगी सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

बेगूसराय: जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें पीरियड्स के दौरान स्कूलों में परेशानी या झिझक नहीं झेलनी पड़ेगी. जिले के 35 सरकारी हाई स्कूलों में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई जा रही है. स्कूलों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द की काम शुरू हो जाएगा. यह व्यवस्था चालू होने से छात्राओं को सेनेटरी पैड स्कूल में ही आसानी से मिल जाएंगे. जिले के 35 हाईस्कूलों में बीपीसीएल के सहयोग से ये मशीनें लगाई जाएंगी.
बेगूसराय सदर विधायक कुंदन कुमार ने बताया कि 35 हाईस्कूल में एनजीओ और बीपीसीएल के सहयोग से सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी. इसे लगाने के पीछे सरकार का मकसद ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं में स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना है. यह योजना शिक्षा एवं स्वास्थ्य को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने के लिए कारगार साबित होगी. इस दिशा में काम शुरू हो चुका है. जल्द हीं इसका लाभ बेगूसराय की छात्राओं को मिलेगा.
इंफेक्शन से बचाने में मददगार होगा यह प्रयास
आपको बता दें कि स्कूलों में आने वाली छात्राओं को इंफेक्शन से बचाने के लिए प्रदेश सरकार का यह सराहनीय प्रयास है. अधिकांश बेटियां मेडिकल स्टोर में जाकर पैड खरीदने से परहेज करती हैं. ऐसे में अब स्कूलों में ही वेंडिंग मशीन की सुविधा होने से उन्हें राहत मिलेगी. स्कूल आने वाली छात्राएं बेझिझक पैउ इस्तेमाल कर पाएंगी.