आमिर खान ने बताया 'लाल सिंह चड्ढा' का रामायण के साथ क्या है कनेक्शन

'Kaun Banega Crorepati' Session- 14 की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही एपिसोड में आमिर खान बतौर मेहमान इस शो में शामिल हुए। फिल्म Thugs of Hindostan में आमिर खान और अमिताभ बच्चन एक साथ काम करते नजर आए थे। अब फिर एक बार दोनों की जोड़ी एक साथ KBC14 के सेट पर नजर आई। आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'Laal Singh Chaddha' का प्रमोशन करने शो पर आए थे और यहां पर उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर तमाम दिलचस्प बातें बताईं।
जटायूपुत्र बिल्डिंग के पास हुई है शूटिंग
आमिर खान ने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तुलना रामायण से करते हुए बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग केरल में जटायूपुत्र बिल्डिंग के पास हुई है। ये दुनिया की कुछ सबसे बड़ी इमारतों में से एक है। ये इमारत Kollam डिस्ट्रिक में Chadayamangalam के पास स्थित है। आमिर खान ने कहा कि वह किसी ऐसी जगह पर फिल्म की शूटिंग करना चाहते थे जिसके बारे में लोग ज्यादा ना जानते हों।
पूरी दुनिया जानेगी कैसा है जटायू अर्थ सेंटर
आमिर खान ने बताया कि दुनिया भर के लोग उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा देखकर इस खूबसूरत इमारत के बारे में जानेंगे। इसके अलावा जटायू की मूर्ति और जटायू अर्थ सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी मूर्तियों में गिनी जाती है। रामायण के मुताबिक सीता को रावण से बचाने की कोशिश में जटायू जख्मी हो गया था और पंख काट दिए जाने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा।
विरोध का सामना कर रही लाल सिंह चड्ढा
फिल्म का 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ खास कनेक्शन है। फिल्म की बात करें तो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चौहान ने किया है। लंबे वक्त बात आमिर खान इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म को लेकर काफी विरोध भी देखने को मिल रहा है। देखना होगा कि फिल्म थिएटर्स में क्या कमाल कर पाती है।