PM Modi इस दिन करेंगे ‘राम मंदिर’ का उद्घाटन, जानिए – कब है शुभ मुहूर्त….

ram mandir will be inaugurated
Publish : 09-09-2023 8:57 PM Updated : 09-09-2023 8:58 PM
Views : 60

Ram Temple Inauguration Update : राम भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर उद्घाटन को तैयार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री राम मंदिर का उद्घाटन (Inauguration Of Ram Temple) करेंगे।

 

इस दिन श्री राम गर्भगृह में विराजमान होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा कई देशों के लोग शामिल होंगे। राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम काफी भव्य होने वाला है। उद्घाटन के एक हफ्ते पहले से पूजा पाठ शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि राम मंदिर का गर्भगृह पहले ही बनकर तैयार हो चुका है। वहीं अब ग्राउंड फ्लोर भी तैयार है।

 

रामलला देखने दुनिया भर से आयेंगे लोग

गौरतलब है कि अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के विराजमान का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र बनेगा। भगवान श्री राम के भक्त अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

राम मंदिर के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच सकते हैं। मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र की ओर से देशभर के धर्मगुरुओं के साथ ही दुनिया के 160 देशों के प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा जाएगा।

 

साधु-संतों को निमंत्रण भेजा जाएगा

इससे पहले चंपत राय ने कहा था कि ट्रस्ट अयोध्या के सभी प्रमुख मठों के संतों को भी निमंत्रण भेजेगा। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले 10 हजार विशिष्ट अतिथियों में से 25 हजार संत अलग होंगे। चंपत राय के मुताबिक, ट्रस्ट उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

 

चंपत राय के मुताबिक दिसंबर महीने तक अयोध्या के राम मंदिर को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। रामलला की मूर्ति कर्नाटक के मैसूर से लाए गए पत्थरों से बनाई जा रही है। रामलला की एक और मूर्ति भी राजस्थान के मकराना के संगमरमर से बनाई जा रही है।

PM Modi इस दिन करेंगे ‘राम मंदिर’ का उद्घाटन, जानिए – कब

PM Modi इस दिन करेंगे ‘राम मंदिर’ का उद्घाटन, जानिए – कब

09-09-2023 8:57 PM
Patna के गंगा नदी में मिला ‘राम’ लिखा तैरता पत्थर, भार करने

Patna के गंगा नदी में मिला ‘राम’ लिखा तैरता पत्थर, भार करने

27-08-2023 9:22 PM
Simariya Ghat: बेगूसराय में सिमरिया घाट पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़: सावन

Simariya Ghat: बेगूसराय में सिमरिया घाट पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़: सावन

17-08-2023 8:14 PM
Bakhri News: बखरी में मुहर्रम पर्व की तैयारी को लेकर बैठक

Bakhri News: बखरी में मुहर्रम पर्व की तैयारी को लेकर बैठक

25-07-2023 8:31 PM